वनाधिकार अधिनियम को लेकर निकाली गयी पदयात्रा

वनाधिकार अधिनियम को लेकर निकाली गयी पदयात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 9:17 PM

बड़गड़. वनाधिकार अधिनियम 2006 से संबंधित जागरूकता अभियान चलाने को लेकर 26 फरवरी से पांच मार्च 2025 तक वन प्रबंधन समिति संघ गढ़वा एवं अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पदयात्रा गुरुवार को बड़गड़ प्रखंड कार्यालय पहुंची. पदयात्रा में शामिल प्रतिनिधियों ने प्रखंड सहायक हिमांशु पंडित को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. इसके बाद पदयात्रा आगे रवाना हुई. इसमें शामिल आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक ढ़ोल-नगाड़े तथा पारंपरिक हथियार के साथ हाथों में तख्ती लिये हुए थे. वे सभी पूर्व निर्धारित आठ दिवसीय पदयात्रा के दूसरे दिन बड़गड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित भंडरिया टेहरी मुख्य मार्ग से नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. पदयात्रा का शुभारंभ बुधवार को बरकोल कला गांव में ग्रामसभा के आयोजन के साथ हुआ था. यह पदयात्रा बड़गड़, भंडरिया, रमकंडा, रंका, चिनिया व मेराल होते हुए गढ़वा मुख्यालय पहुंचेगी. पदयात्रा के दौरान कार्यक्रम के नेतृत्व कर्ताओं द्वारा सभी प्रखंडों और रेंज ऑफिसों में अपने मांगों से संबंधित मांग पत्र देने के बाद गढ़वा जिलाधिकारी और जिला वन अधिकारी को मांग पत्र सौंपा जायेगा. पदयात्रा में शामिल लोग : पदयात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से फिलीप कुजूर, सुनील मिंज, दया किशोर मिंज, विश्राम बाखला, प्रफुल्ल तिग्गा, फ्रोकिला तिर्की, आर्गन केरकेट्टा, दुक कोरवा, कविता सिंह, विनोद सिंह, मनरखन सिंह, मानिकचंद कोरवा व पृथ्वी टोप्पो सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है