पावर प्लांट की स्थापना कराना हमारा संकल्प : अनंत
विधायक अनंत प्रताप देव ने केतार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीपीएचयू भवन का शिलान्यास किया
विधायक अनंत प्रताप देव ने केतार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीपीएचयू भवन का शिलान्यास किया प्रतिनिधि, केतार क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव ने गुरुवार को केतार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 50 लाख की लागत से बनने वाले बीपीएचयू भवन का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने झारखंड आवासीय विद्यालय का दौरा भी किया, जहां विद्यालय के छात्रों और छात्राओं द्वारा उनका स्वागत किया गया. विधायक ने विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा कि चुनाव जीतने के बाद उन्होंने सबसे पहले भवनाथपुर से अलग करके केतार झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में पठन-पाठन शुरू कराया, ताकि यहां की बच्चियों को शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. उन्होंने कहा कि वे इस विद्यालय की सभी आवश्यकताओं को पूरा करेंगे और इसे गोद लेकर उसे और बेहतर बनायेंगे. शिलान्यास समारोह में विधायक अनंत प्रताप देव ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने कभी प्रतिशोध की राजनीति नहीं की, लेकिन पूर्व विधायक द्वारा उनके रोजगार संबंधित प्रयासों को रोकने का काम किया गया. उन्होंने 2017 में पावर प्लांट को माइनिंग क्षेत्र घोषित कराकर उसे निरस्त कर दिया, लेकिन उन्होंने युवाओं को रोजगार देने के लिए कड़ी मेहनत की है. विधायक ने यह भी कहा कि वे हर हाल में पावर प्लांट की स्थापना कराकर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेंगे. विधायक ने यह भी कहा कि 15 साल तक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के बाद भी पूर्व विधायक ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाया, खासकर स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब रही. इसे सुधारने के लिए उन्होंने 5 साल से बंद पड़े अस्पताल भवन में पद सृजन कर चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति की, ताकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को फिर से चालू किया जा सके. साथ ही, विधायक ने यह वादा किया कि वे जल्द ही पाचाडुमर को हाई स्कूल का दर्जा दिलवायेंगे. उन्होंने पूर्व विधायक पर निशाना साधते हुए उन्हें ””””फेसबुकिया नेता”””” कहा और चुटकी ली. इस अवसर पर झामुमो नेता ताहिर अंसारी, धर्मराज पासवान, प्रमुख चंद्रावती देवी, बीडीओ प्रशांत कुमार, डा. दिनेश सिंह, थाना प्रभारी अरूण रवानी, विधायक प्रतिनिधि सुरेश कुमार, अध्यक्ष लालेश्वर राम, लल्लू राम, रामविचार साहू, शिवकुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, उप प्रमुख शंभू सिंह, मुखिया श्याम सुंदर बैठा, दीपक वर्मा, दिनदयाल गुप्ता, श्री राम सिंह, छोटन सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
