अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

झगराखांड पुल के पास मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहन की टक्कर

By Akarsh Aniket | December 15, 2025 9:18 PM

झगराखांड पुल के पास मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहन की टक्कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा प्रतिनिधि, भवनाथपुर भवनाथपुर खरौंधी मुख्य पथ स्थित झगराखांड पुल के समीप सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान केतार प्रखंड के चेचरीया गांव निवासी अखिलेश विश्वकर्मा के रूप में हुई, जबकि घायल युवक भवनाथपुर के मकरी पंचायत के बरवारी गांव का निवासी रोहित यादव है. जानकारी के अनुसार, अखिलेश विश्वकर्मा अपनी बहन को अस्पताल लेकर आया था और अपने दोस्त रोहित को मोटरसाइकिल से वापस घर छोड़ने के लिए जा रहा था, तभी झगराखांड पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात चारपहिया वाहन से उनकी मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गयी. हादसे में मोटरसाइकिल चला रहे अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना थाना को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी रंजनी रंजन दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों युवकों को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया. घायल रोहित यादव को गढ़वा रेफर किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है और अज्ञात वाहन की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी रंजनी रंजन ने बताया कि अज्ञात वाहन के द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारी गयी, जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस वाहन की तलाश में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है