वेपर लाइट का कनेक्शन नहीं, माह भर से अंधेरा
वेपर लाइट का कनेक्शन नहीं, माह भर से अंधेरा
गढ़वा. गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के सहिजना रोड पर बीते एक महीने से अंधेरा है. बिजली विभाग और नगर परिषद की लापरवाही से यहां वेपर लाइट का कनेक्शन अब तक बहाल नहीं किया गया है. विदित हो कि सहिजना रोड पर बिजली के नये पोल और तार लगाने के दौरान पहले से लगी वेपर लाइट का कनेक्शन हटा दिया गया था. स्थानीय लोगों ने उसी समय संवेदक के कर्मियों से कनेक्शन जोड़ देने की मांग की थी, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया. नतीजा यह हुआ कि पिछले एक महीने से इस इलाके में सड़क पर शाम ढलते ही अंधेरा पसर जाता है. तीन वार्ड और छह गांव के लोगों का आवागमन इस समस्या से केवल सहिजना रोड के लोग ही प्रभावित नहीं हैं. दरअसल तीन वार्ड और छह गांवों के लोगों का आना-जाना इसी मार्ग से होता है. यह रोड नगर परिषद क्षेत्र का एक मुख्य मार्ग है, रात के समय यहां अंधेरा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. वहीं अपराध और दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है. बिजली विभाग और नगर परिषद की अनदेखी स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और नगर परिषद को कई बार इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. अधिकारियों की उदासीनता के कारण लोगों की परेशानी लगातार बढ़ रही है. लोगों ने वेपर लाइट का कनेक्शन यथाशीघ्र बहाल करने की मांग की है. यह भी कहा है कि बिजली विभाग और नगर परिषद इस तरह की लापरवाही के लिए जवाबदेही तय करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
