नगर ऊंटारी को मिला 168 करोड़ का तोहफा, बनेगा नया अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में नगरऊंटारी में 100 बेड के नये अस्पताल निर्माण व ट्रॉमा सेंटर शुरू करने के लिए 168 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है.
प्रतिनिधि, बंशीधर नगर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में नगरऊंटारी में 100 बेड के नये अस्पताल निर्माण व ट्रॉमा सेंटर शुरू करने के लिए 168 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है. यह उपलब्धि स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव के प्रयासों का परिणाम मानी जा रही है, जिसे लेकर क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल है. राज्य सरकार की इस स्वीकृति पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को धन्यवाद और बधाई दी है. सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेस वार्ता में झामुमो के वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर राम और प्रखंड अध्यक्ष अमर पांडेय ने बताया कि जनता ने जिन उम्मीदों के साथ अनंत प्रताप देव को विधायक चुना है, वे उन पर खरे उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भवनाथपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क जैसी समस्याएं वर्षों से उपेक्षित थीं, लेकिन विधायक बनने के बाद अनंत प्रताप देव ने इन्हें प्राथमिकता दी और लगातार राज्य सरकार के समक्ष इन मुद्दों को उठाया. झामुमो नेताओं ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर की स्थापना यहां के लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित होगी. अब तक सड़क दुर्घटनाओं और आपातकालीन स्थिति में मरीजों को दूसरे जिलों में रेफर करना पड़ता था, लेकिन नयी सुविधा से स्थिति में व्यापक सुधार आयेगा. प्रेस वार्ता में यह भी जानकारी दी गयी कि विधायक बेरोजगारी की समस्या को लेकर भी गंभीर हैं और पावर प्लांट की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों से सतत संवाद कर रहे हैं. इससे न केवल क्षेत्र में औद्योगिक विकास होगा बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. प्रेस वार्ता में झामुमो नेत्री किरण देवी, मनोज पासवान उर्फ डॉन, मदन सिंह, बिपिन सिंह, प्रदीप राम, बाबूलाल दुबे, अजय सिंह, अजमल अंसारी, नूरे आलम, राजनाथ विश्वकर्मा सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सभी ने एक स्वर में विधायक के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यदि इसी गति से विकास होता रहा तो भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र राज्य के अग्रणी क्षेत्रों में शामिल होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
