बिना तबला-हारमोनियम के विद्यालयों में सेवा दे रहे हैं संगीत शिक्षक

गढ़वा जिले के सरकारी विद्यालयों में बहाल 12 संगीत शिक्षक बीते दो वर्षों से बिना किसी वाद्ययंत्र, न तबला, न हारमोनियम, न माइक के ही संगीत शिक्षा देने को मजबूर हैं.

By DEEPAK | June 23, 2025 9:49 PM

पीयूष तिवारी,गढ़वा गढ़वा जिले के सरकारी विद्यालयों में बहाल 12 संगीत शिक्षक बीते दो वर्षों से बिना किसी वाद्ययंत्र, न तबला, न हारमोनियम, न माइक के ही संगीत शिक्षा देने को मजबूर हैं. इस आधारभूत सुविधा की भारी कमी ने न केवल शिक्षकों की दक्षता को बाधित किया है, बल्कि विद्यार्थियों के संगीत सीखने के अधिकार को भी प्रभावित किया है. हालत यह है कि अधिकांश विद्यालयों में संगीत की थ्योरी पढ़ायी जा रही है.जबकि व्यावहारिक पक्ष बिल्कुल अनुपस्थित है. कई शिक्षक तो संगीत की जगह दूसरे विषय पढ़ाकर वेतन ले रहे हैं, क्योंकि उनके पास सिखाने को साधन ही नहीं है. दरमी नावाडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक जवाहर लाल प्रजापति ने बताया कि वे मई 2023 से सेवा में हैं, पर आज तक एक हारमोनियम तक विद्यालय में नहीं मिल पाया. विद्यालय प्रशासन का तर्क है कि फंड के अभाव में वाद्ययंत्र खरीदे नहीं जा सके. इसी कारण वे बच्चों को फिलहाल संगीत की थ्योरी और अंग्रेज़ी पढ़ा रहे हैं.

संगीत शिक्षक, पर बिना वाद्ययंत्र

गढ़वा जिले में वर्तमान में 12 संगीत शिक्षक पदस्थापित हैं, जबकि कुल 22 स्वीकृत पद हैं. इनमें से एकमात्र शिक्षक 2015 से कार्यरत हैं, जबकि नौ शिक्षक 2023 में, और एक शिक्षक 2024 में बहाल किये गये. बहाली तो हुई, पर वाद्ययंत्रों की व्यवस्था नहीं.

जिन विद्यालयों में हैं संगीत शिक्षक

पीपरीकला विशुनपुरा (प्लस टू उच्च विद्यालय)

सोनेहारा डंडई

दरमी नावाडीह गढ़वा

डुमरो गढ़वा

बीके बालिका उच्च विद्यालय गढ़वा

लमारीकला कांडी

परसोडीह केतार

बाना मेराल

पटसर रमकंडा

रमकंडा (प्लस टू)

टंडवा रमना

गासेदाग रंका

डीइओ ने क्या कहा

जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइअो) कैसर रजा ने कहा कि वाद्ययंत्रों की खरीदारी के लिए न तो जिला स्तर पर कोई विशेष फंड है और न ही राज्य सरकार ऐसी कोई निधि उपलब्ध करायी है. उन्होंने कहा कि विद्यालय अपने स्तर पर इनकी व्यवस्था करें। साथ ही आश्वासन दिया कि वे सभी संबंधित विद्यालयों को निर्देशात्मक पत्र जारी करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है