झारखंडी युवाओं को नशे के दलदल में ढकेल रही है झामुमो : भाजपा
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार गांव- गांव में शराब दुकान खोलकर झारखंड को बर्बाद कर रही है
गढ़वा. भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार गांव- गांव में शराब दुकान खोलकर झारखंड को बर्बाद कर रही है. सरकार को गांव में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करना चाहिए था. लेकिन झारखंडी युवाओं को नशे के दलदल में ढकेल कर झामुमो सरकार शराबी बनाना चाह रही है. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार झारखंड का विकास नहीं, बल्कि विनाश करने में लगी हुई है. गरीब जनता दिनभर मेहनत मजदूरी करके पैसा कमायेगी और शाम में शराब पीकर खत्म कर देगी. मुख्यमंत्री की सोच झारखंड के उत्थान का नहीं, बल्कि पतन की ओर ले जाने का है. गांवों में शराब दुकान खुलने से असमाजिक तत्वों का बोलबाला हो जायेगा और अपराध भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार छात्रों व युवाओं को टेक्निकल एजुकेशन से नहीं जोड़ रही है, जिससे उनका उत्थान हो सके. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जनहित में कोई काम नहीं कर रही है, सिर्फ वही काम कर रही है जिस से जनहानि होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व्यवस्था में तत्काल सुधार लायें, अन्यथा भाजपा कार्यकर्ता जनहित में मौन नहीं रहेगी और सड़क से सदन तक आंदोलन शुरू करेगी. मौके पर भाजपा नेता संजय जायसवाल, नवीन जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
