कंस्ट्रक्शन कार्य के साइट पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश
पुलिस अधीक्षक अमन कुमार की अध्यक्षता में गढ़वा जिला अंतर्गत वर्तमान में चल रहे निर्माणाधीन कार्य के संवेदकों के साथ बैठक किया.
गढ़वा. पुलिस अधीक्षक अमन कुमार की अध्यक्षता में गढ़वा जिला अंतर्गत वर्तमान में चल रहे निर्माणाधीन कार्य के संवेदकों के साथ बैठक किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक, में निर्माण के क्रम में आ रही आपराधिक परेशानियों के निवारण करने के लिए शत-प्रतिशत भरोसा दिया गया. निर्माण के क्रम में किसी भी प्रकार के आपराधिक समस्या उत्पन्न होने पर अविलंब वहां पर कार्यरत मुंशी को गढ़वा पुलिस के कंट्रोल रूम के नंबर-6201261084 तथा 06561-222314 पर संपर्क करने को कहा गया. पुलिस अधीक्षक ने अविलंब ऐसे मामलों को संज्ञान में लेकर गढ़वा पुलिस द्वारा निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों की समुचित सुरक्षा का प्रबंध करते हुए विधि सम्मत उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गढ़वा पुलिस जिले में निर्माणाधीन सभी कार्यों को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. पुलिस अधीक्षक द्वारा संवेदकों से भी किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर अविलंब सूचना देने तथा कंस्ट्रक्शन कार्य के साइट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षकों ने कहा कि जहां बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं, वहां ऐसे जगह पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए संवेदक को कहा गया है. जहां से आने-जाने वाली सड़कें पूरी तरीके से दिखें. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निर्माणाधीन कार्य में लगे कर्मचारी अपने निकटवर्ती थाना के पेट्रोलिंग के संपर्क में रहें, कर्मी अपना मोबाइल नंबर भी थाना के साथ साझा करने को कहा गया है. इसके अलावा अपने स्तर से सहयोग करने का अपील किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
