पेपर लीक की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक

पेपर लीक की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 8:45 PM

कांडी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार सिंह ने दसवीं की परीक्षा में हिंदी और विज्ञान के पेपर लीक होने की घटना की निष्पक्ष व विस्तृत जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार हो रही पेपर लीक की घटना राज्य की शिक्षा व्यवस्था के लिए अत्यंत चिंताजनक है. विद्यार्थी इस प्रकार की घटनाओं से मानसिक रूप से तनावग्रस्त होते हैं, जिसका असर उनके परीक्षा परिणाम पर भी पड़ता है. प्रिंस ने कहा कि झारखंड अधिविध परिषद परीक्षाओं की सुचिता बरकरार रखने में असमर्थ हैं. एक तरफ झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन राज्य में शिक्षा की स्थिति सुधारने की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर उनके द्वारा नियुक्त जैक के अध्यक्ष अपनी पहली ही परीक्षा सुचितापूर्ण तरीके से आयोजित कराने में असफल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है