डेल्टा रैंकिंग में जिले की स्थिति में सुधार लायें
नीति आयोग के जिला प्रभारी ने की योजनाओं की समीक्षा,
नीति आयोग के जिला प्रभारी ने की योजनाओं की समीक्षा, प्रतिनिधि, गढ़वा नीति आयोग के भारत सरकार द्वारा नामित गढ़वा जिला प्रभारी-सह-आरइसी लिमिटेड (नयी दिल्ली) के सीएमडी जितेंद्र श्रीवास्तव अपने दो दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे. इस दौरान परिसदन भवन में उपायुक्त दिनेश यादव एवं उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने उनका स्वागत किया. देर रात्रि आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने जिले के विकास से जुड़े 49 प्रमुख इंडिकेटर्स (सूचकांकों) की बिंदुवार समीक्षा की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये. बैठक में सीएमडी ने सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं का एएनसी रजिस्ट्रेशन, शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव और बच्चों का पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करें. उन्होंने डायबिटीज, हाइपरटेंशन की जांच और एमटीसी केंद्रों के बेहतर संचालन पर जोर दिया. उन्होंने डेल्टा रैंकिंग में जिले की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज ने स्कूलों में बिजली, पानी और शौचालय जैसी सुविधाओं की जानकारी दी. इस पर श्री श्रीवास्तव ने स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और स्मार्ट क्लासेज के प्रभावी उपयोग का निर्देश दिया. वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू पासवान को सॉयल हेल्थ कार्ड वितरण, माइक्रो इरिगेशन और पीएम कुसुम योजना में तेजी लाने को कहा गया. बैठक में डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी, जिला मस्त्य पदाधिकारी धनराज आर कापसे आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
