प्रैक्टिशनरों को पशुओं के सही इलाज की दी गयी जानकारी

प्रैक्टिशनरों को पशुओं के सही इलाज की दी गयी जानकारी

By Akarsh Aniket | December 19, 2025 9:41 PM

भवनाथपुर. क्यूरवेट फार्मास्युटिकल्स कंपनी के तत्वावधान में शुक्रवार को भवनाथपुर पशु अस्पताल के अधीन कार्यरत एआइ कर्मी और सुदूरवर्ती इलाकों में पशुओं के इलाज करने प्रैक्टिशनरों की गोष्ठी आयोजित की गयी. जिसमें मुख्य रूप भवनाथपुर पशु अस्पताल के भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ सतेंद्र नारायण सिंह उपस्थित थे. सागर चंद्रवंशी के मकान में आयोजित गोष्ठी में कंपनी के क्षेत्रीय आरएसएम किसलय कुमार ने कंपनी के प्रोडक्ट के अधिक कारगर दवाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जानकारी के अभाव में प्रैक्टिशनर बीमार पशुओं को सही मात्रा वाली कारगर दवा नहीं दे पाते हैं, जिस कारण कभी कभी पशुधन की मौत हो जाती है. उन्होंने बताया कि अगर पशुओं में अधिक कमजोरी हो जाये तो नैकपोट नामक दवा का उपयोग करना चाहिए. इसी तरह से इनरोनिल बॉल्स नामक दवा भूख लगने में मददगार साबित होता है. वहीं आंत के इन्फेक्शन और गोबर कब्ज को दूर करता है. वहीं क्यॉरनाइड एसपी पशुधन को कृमि मुक्त करने में काफी कारगर दवा है. मौके पर स्थानीय पशु चिकित्सक सतेंद्र नारायण ने कहा कि वर्तमान में बदलते मौसम में पशुधन में कई समस्याएं रोजाना सामने आ रही है, लेकिन जानकारी के अभाव में सही इलाज नहीं हो पा रहा है. मौके पर कंपनी के उपेंद्र कुमार, रंजीत कुमार सिंह, अवधेश यादव, कृष्णा यादव,संदीप कुमार,आशीष यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है