नवजात की खरीद-बिक्री में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार

नवजात की खरीद-बिक्री मामले का उद्भेदन

By Akarsh Aniket | December 15, 2025 9:11 PM

नवजात की खरीद-बिक्री मामले का उद्भेदन प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा जिले के डंडा थाना क्षेत्र में बीते 12 दिसंबर को हुई पांच दिन के नवजात शिशु की खरीद-बिक्री की घटना का गढ़वा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस अधीक्षक अमन कुमार निर्देश पर गठित छापामारी दल ने नवजात को बरामद कर अपराध में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना एवं तकनीकी तंत्र की सहायता से जांच कर मामले का उद्भेदन किया. पुलिस ने मेदिनीनगर में छापामारी कर रिमी देवी एवं उर्मिला देवी के घर से नवजात शिशु को बरामद किया. इस घटना को अंजाम देने के आरोप में सीमा देवी, सतवंती देवी, ब्रह्मदेव शर्मा और दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से शिशु की खरीद-बिक्री में इस्तेमाल 1,31,800 नकद और चार मोबाइल फोन भी जब्त किये है. बच्चे को बेहतर इलाज के लिए उसके परिवार के संरक्षण में सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है