भंडरिया में खाद नहीं मिलने से किसान नाराज
भंडरिया में खाद नहीं मिलने से किसान नाराज
भंडरिया. प्रखंड क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत ने किसानों की कमर तोड़ दी है. शुक्रवार को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव के आह्वान पर विभिन्न गांवों से दर्जनों किसान खाद लेने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. किसानों को भरोसा था कि डीसी की घोषणा के बाद अब उन्हें खाद मिलेगा, लेकिन घंटों इंतजार के बावजूद खाद उपलब्ध नहीं होने से उनका धैर्य जवाब दे गया. भूखे-प्यासे इंतजार करने के बाद जब किसान मायूस होकर लौटने लगे तो उनका आक्रोश फूट पड़ा. नाराज किसानों ने सांसद प्रतिनिधि रूप निरंजन सिंहा के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ अमित कुमार से मुलाकात की और तुरंत खाद उपलब्ध कराने की मांग की. किसानों ने जल्द क्षेत्र में खाद आपूर्ति की मांग की है. मांग करने वालों में जसवंत कुशवाहा, विनय कुजूर, पंपति देवी, संगीता देवी, शमशाद अंसारी, सिद्धकी प्रज्ञा सिंह, संजय शर्मा, उमेश टोप्पो समेत दर्जनों महिला-पुरुष किसान का नाम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
