आठ पंचायतों को मिला टीवी मुक्त पंचायत का प्रमाण पत्र

आठ पंचायतों को मिला टीवी मुक्त पंचायत का प्रमाण पत्र

By Akarsh Aniket | December 17, 2025 9:31 PM

मझिआंव. टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत मझिआंव रेफरल अस्पताल में बुधवार को 8 पंचायत के मुखिया को प्रशस्ति पत्र व महात्मा गांधी की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया. आठ पंचायतों में मझिआंव प्रखंड के पांच पंचायत व कांडी के तीन पंचायत के शामिल हैं. टीबी विभाग के एसटीएस कन्हैया कुमार ने बताया कि मझिआंव प्रखंड के टड़हे, सोनपुरवा, करमडीह, तलशबरिया व बोदरा पंचायत और कांडी प्रखंड के कांडी, शिवपुर व बलियारी पंचायत के मुखिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह मझिआंव रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. गोविंद प्रसाद सेठ और एसटीएस कन्हैया कुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि सभी बाकी बच्चे हुए पंचायतों में भी लगातार टीबी उनमुलन को लेकर कैंप लगाया जा रहा है और रेफरल अस्पताल एवं सभी उपस्वास्थ्य केंद्रो पर नि:शुलक टीवी की दवा दी जाती है. इस मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ गोविंद प्रसाद सेठ, जिला यक्ष्मा कार्यक्रम समन्वयक डॉ पूरषेश्वर मिश्रा,अरविंद अग्रवाल,बीपीएम शिव नारायण,टेक्नीशियन अनुज कुमार,एवं रवि कुमार के अलावे मुखिया: पुनम सिंह , मुसर्रत जहां, अख्तर खान, महताब आलम, मुखिया प्रतिनिधि कृपाल सिंह ,इंदल सिंह, मुखिया विजय राम, पुरुषोत्तम कुमार रवि,सोनी देवी आजि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है