नशापान से परिवार व स्वास्थ्य दोनों होते हैं बर्बाद

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर फीट्स स्किल सेंटर झलुआ में संचालित मुख्यमंत्री सारथी योजना के परिसर में प्रशिक्षणरत छात्राओं को योग कराया.

By DEEPAK | June 22, 2025 10:39 PM

गढ़वा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर फीट्स स्किल सेंटर झलुआ में संचालित मुख्यमंत्री सारथी योजना के परिसर में प्रशिक्षणरत छात्राओं को योग कराया. मौके पर इसके महत्व पर प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधक प्रमोद कुमार चौधरी एवं एमआइएस प्रतिमा कुमारी प्रशिक्षिका वंदना कुमारी, शालिनी कुमारी, अदिति कुमारी काजल कुमारी ने प्रकाश डाला. प्रमोद चौधरी ने करो योग रहो निरोग का संदेश दिया और कहा योग जीवन का आधार है, सभी इंसान को स्वस्थ रहने के लिए अपने दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए. सिर्फ योग दिवस मना लेने मात्र से किसी व्यक्ति का उधार नहीं होगा. प्रतिमा कुमारी ने सभी छात्राओं को कहा अपने गांव घर परिवार समाज में भी योग के महत्व को बताएं और स्वस्थ काया बनायें. साथ ही प्रशिक्षिका वंदना कुमारी ने कहा शिक्षा के साथ-साथ स्वस्थ शरीर भी बहुत जरूरी है, जिसे हम योग से प्राप्त कर सकते हैं. छात्राओं ने कपाल भारती अनलोम विलोम, प्रणायाम, मयूरासन, शवआसन, सूर्य नमस्कार सहित कई प्रकार के आसन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्रा तेनार की बेबी बौद्ध ने कराया. छात्राओं ने नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रभात फेरी का भी आयोजन किया, ताकि आसपास के ग्रामीणों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया जाये और समाज को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा सके. कार्यक्रम में उपस्थित यमुना प्रसाद रवि व सत्येंद्र साव जी का कार्यक्रम को सही तरीके से संचालित व संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है