नामधारी कॉलेज के मैदान में जिलास्तरीय युवा महोत्सव कल
युवा उत्सव की तैयारियों को लेकर डीसी ने दी जानकारी
युवा उत्सव की तैयारियों को लेकर डीसी ने दी जानकारी प्रतिनिधि, गढ़वा भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशों के तहत स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2026 के अंतर्गत जिला, प्रमंडल व राज्यस्तर पर युवा उत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में बुधवार को गढ़वा समाहरणालय के सभाकक्ष में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त दिनेश यादव ने बताया कि आठ दिसंबर 2025 को झारखंड के रांची में निदेशक, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. उपायुक्त ने जानकारी दी कि युवा उत्सव के आयोजन के लिए जिला स्तर, प्रमंडल स्तर और राज्य स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. 19 दिसंबर 2025 को गढ़वा के सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन होगा, जबकि प्रमंडलस्तरीय आयोजन 22 दिसंबर और राज्यस्तरीय उत्सव 26-27 दिसंबर को प्रस्तावित हैं. इसके अलावा, उपायुक्त ने बताया कि इन आयोजनों के लिए पृथक-पृथक आयोजन समितियों का गठन किया जायेगा, जो कार्यक्रमों के सफल संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगी. युवा उत्सव के अंतर्गत सामूहिक लोकनृत्य, सामूहिक लोकगीत, कविता लेखन, चित्रकला और भाषण जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. जिलास्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को प्रमंडल स्तर पर मिलेगा मौका जिलास्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी प्रमंडल स्तर पर, प्रमंडल स्तर के विजेता राज्यस्तर पर और राज्यस्तर के प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए चयनित होंगे. प्रेस वार्ता में यह भी स्पष्ट किया गया कि जिला और प्रमंडल स्तर की प्रतियोगिताओं में होनेवाले व्यय की व्यवस्था जिला खेल पदाधिकारियों द्वारा की जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि यह युवा उत्सव 2026 युवाओं की रचनात्मकता, सांस्कृतिक प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त मंच साबित होगा, और जिला प्रशासन इसके सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
