दो महादलित बस्तियों में जरूरतमंदों के बीट बांटें गर्म कपड़े

आइए खुशियां बांटें अभियान

By Akarsh Aniket | December 14, 2025 9:48 PM

आइए खुशियां बांटें अभियान प्रतिनिधि. गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार की पहल पर सामाजिक-प्रशासनिक सहयोग से संचालित आइए खुशियां बांटें अभियान के तहत शनिवार को दो महादलित बस्तियों में जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. इस अभियान के तहत समाहरणालय के पीछे कल्याणपुर व धरमडीहा स्थित मुसहर टोला में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, चप्पल व अन्य आवश्यक वस्तु का वितरण किया गया. ठंड के मौसम को देखते हुए परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान कुछ बच्चों को पेन और कॉपी भी प्रदान की गयी तथा उनसे संवाद कर उन्हें नियमित रूप से विद्यालय जाने और पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया गया. अधिकारियों व टीम के सदस्यों ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया. गर्म वस्त्र पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी और बुजुर्गों के चेहरों पर संतोष स्पष्ट दिखायी दी. स्थानीय लोगों ने इस मानवीय पहल के लिए प्रशासन और इस मुहिम के सहयोगी नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है