सभी पंचायतों में विहिप का स्थापना दिवस मनाने का निर्णय

सभी पंचायतों में विहिप का स्थापना दिवस मनाने का निर्णय

By Akarsh Aniket | August 28, 2025 8:53 PM

विशुनपुरा. विष्णु मंदिर परिसर में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जिला कमेटी की बैठक हुई. बैठक में सक्रिय प्रखंड व पंचायत कमेटी को यथावत रखते हुए निष्क्रिय कमेटियों को भंग कर नये सिरे से गठन किया गया. इस दौरान सभी पंचायत में स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. जिला मंत्री सोनू सिंह ने कहा कि सभी पदाधिकारी और सदस्य अपने-अपने प्रखंड व पंचायत स्तर पर 31 अगस्त तक स्थापना दिवस मनायें और उसकी तस्वीर जिला कमेटी को भेजें. बैठक में जिला संगठन मंत्री रवींद्र यादव, बजरंग दल के जिला संयोजक शुभम चौबे, सह मंत्री चंदन स्वामी, सह संयोजक अभिषेक भारद्वाज, प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, अक्षय कुमार, पवन कुमार, मंदिर के कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, पुजारी त्रिदीप मिश्रा, नागेंद्र ठाकुर उर्फ छुनु ठाकुर, संतोष कुमार, रामजन्म साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है