तालाब के पास मिला वृद्ध का शव

तालाब के पास मिला वृद्ध का शव

By Akarsh Aniket | December 17, 2025 3:58 PM

भंडरिया थाना क्षेत्र के जनेवा गांव के बंगली डेरा प्राथमिक विद्यालय से लगभग 400 फीट दूर स्थित तालाब के पास बुधवार को गांव के ही राजनाथ सिंह (65 वर्ष) का शव मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही भंडरिया पुलिस अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार, राजनाथ सिंह मंगलवार की रात से अपने घर से लापता थे. बुधवार की सुबह परिजन उनकी खोजबीन में लगे हुए थे. भंडरिया थाना के एसआई किशोर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टि मामला ठंड के कारण हुई मौत का भी हो सकता है, लेकिन मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है