सीएसपी संचालक पर 65 हजार रुपये गबन करने का आरोप

इंडसइंड बैंक के शाखा प्रबंधक ने कहा की जायेगी कार्रवाई

By Akarsh Aniket | December 11, 2025 9:25 PM

इंडसइंड बैंक के शाखा प्रबंधक ने कहा की जायेगी कार्रवाई डंडई. प्रखंड के सोनेहरा गांव में इंडसइंड बैंक के सीएसपी संचालक पर गंभीर वित्तीय अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया है. सोनेहरा निवासी रामजन्म विश्वकर्मा ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि सीएसपी संचालक युसूफ अंसारी ने उनके पासबुक में हेराफेरी कर करीब 65 हजार रुपये का गबन कर लिया है. पीड़ित के अनुसार, संचालक ने पासबुक तैयार करते समय उनके नाम और पते के साथ किसी अन्य व्यक्ति का बैंक खाता नंबर और आधार नंबर दर्ज कर दिया, जिसके माध्यम से बीमा कंपनी द्वारा भेजी गयी राशि निकाल ली गयी है. मामला उजागर होने के बाद आरोपी सीएसपी संचालक युसूफ अंसारी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. पीड़ित ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर तत्काल कार्रवाई वअपनी राशि वापस दिलाने की मांग की है. इंडसइंड बैंक के शाखा प्रबंधक अमित कुमार सिन्हा ने कहा पासबुक में हेराफेरी कर फर्जी तरीके से खाता विवरण देना गंभीर अपराध है, संबंधित सीएसपी संचालक पर विभागीय स्तर पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने बताया पीड़ित के रामजन्म विश्वकर्मा ने आवेदन दिया है. मामला गंभीर है, जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है