सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये कर्मा व मिलाद उल नबी

सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये कर्मा व मिलाद उल नबी

By Akarsh Aniket | August 29, 2025 9:30 PM

प्रतिनिधि, मझिआंव

मझिआंव थाना परिसर में कर्मा एवं मिलाद उल नबी त्योहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक बृज कुमार ने की. इस अवसर पर नये पदस्थापित पुलिस निरीक्षक ने उपस्थित लोगों से परिचय प्राप्त कर शांति समिति के सदस्यों से कर्मा व मिलाद उल नबी सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गयी. साथ ही कहा कि यह थाना आपका है, बिना किसी डर भय के आप थाना में आकर अपनी समस्या बता सकते हैं. यहां पर तत्काल आपकी समस्या का समाधान किया जायेगा. पुलिस निरीक्षक ने कहा कि हमें आपके सहयोग की जरूरत है. आपके सहयोग से ही अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाहों से बचें, और इसकी तत्काल सूचना पुलिस प्रशासन को दें. बैठक में पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी ने मिलाद उल नवी एवं कर्मा त्यौहार के संबंध में जानकारी प्राप्त की. मौके पर सांसद प्रतिनिधि शोभा जायसवाल,बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह, कांडी थाना प्रभारी मो असफाक आलम, एसआई संजय सिंह मुंडा एवं नसीम अंसारी,एएसआई विद्याधर मछुआ एवं आलोक कुमार,अशोक कमलापुरी, शेख अमरुद्दीन सिद्दीकी इंदल सिंह इंतखाब खान रमेश कुमार पासवान मुन्ना उरांव जियाउल अशफाक सुमन यादव मुजाहिदीन अंसारी मुर्तजा अंसारी सद्दाम अंसारी,मो जिया खान ,बिरेन्द्र विश्वकर्मा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है