स्वच्छ मिशन सह जगमग गढ़वा अभियान से गढ़वा शहर की सूरत बदल रही है
अभियान के तहत लगातार मोहल्लों की करायी जा रही है साफ-सफाई
अभियान के तहत लगातार मोहल्लों की करायी जा रही है साफ-सफाई प्रतिनिधि गढ़वा कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी द्वारा संचालित स्वच्छ मिशन सह जगमग गढ़वा अभियान गढ़वा शहर की सूरत को बदलने में अहम भूमिका निभा रहा है. इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न वार्डों और मोहल्लों में लगातार साफ-सफाई करायी जा रही है, वहीं अंधेरे इलाकों को रोशन करने के लिए वेपर लाइटें लगायी जा रही हैं. इस प्रयास से न केवल स्वच्छता में सुधार हुआ है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था में भी उल्लेखनीय बदलाव आया है. संगठन द्वारा नियमित रूप से चलाये जा रहे साफ-सफाई अभियानों ने गली-मोहल्लों में जमा कूड़ा-कचरा, गंदगी और जलजमाव जैसी समस्याओं से लोगों को राहत दिलायी है. इसके साथ ही, जगमग गढ़वा मिशन के तहत अंधेरी गलियों, चौक-चौराहों और आवासीय इलाकों में वेपर लाइट्स लगाने से रात के समय आवागमन आसान हुआ है और असामाजिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगा है. शहरवासियों की समस्याओं को सीधे सुनने और त्वरित समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से संस्था द्वारा जन समस्या समाधान केंद्र का कार्यालय भी स्थापित किया गया है. यहां लोग बिजली, सफाई, सड़क, पेयजल सहित अन्य नागरिक समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचते हैं. संस्था के सचिव विकास कुमार माली स्वयं लोगों की समस्याएं सुनते हैं और संबंधित विभागों से समन्वय कर उनका समाधान करते हैं. कई मामलों में त्वरित कार्रवाई से लोगों को तत्काल राहत भी मिली है. विकास माली ने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता फैलाना नहीं है, बल्कि शहर और मोहल्लों का सर्वांगीण विकास करना भी है. सोसाइटी बाल विवाह, भ्रूण हत्या और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ निरंतर अभियान चला रही है, साथ ही स्वच्छता, रोशनी और नागरिक सुविधाओं के विस्तार पर भी सक्रिय रूप से कार्य कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
