हाइवा और टीपर के बीच टक्कर में दोनों चालक गंभीर

हाइवा और टीपर के बीच टक्कर में दोनों चालक गंभीर

By Akarsh Aniket | December 17, 2025 9:33 PM

घंटों गाड़ी में फंसे रहे चालक, जेसीबी की मदद से निकाला गया बाहर प्रतिनिधि, रमना गढ़वा-विंढमगंज मुख्य मार्ग पर पावर सबस्टेशन के समीप बुधवार को अनियंत्रित हाइवा और टीपर के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर के कारण दोनों गाड़ियों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये और चालक अपने केबिन में फंस गये. जानकारी के अनुसार हाइवा श्री वंशीधरनगर की ओर जा रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक टीपर से उसकी सीधी भिड़ंत हो गयी. टक्कर जोरदार होने से चालक गाड़ी के मलबे में बुरी तरह दब गये थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की मदद से गाड़ियों के हिस्सों को अलग किया और दोनों चालकों को बाहर निकाला. दुर्घटना के बाद प्राथमिक उपचार के बाद दोनों चालकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों वाहनों की रफ्तार अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है