अन्नराज डैम में बोटिंग शुरू, नहाने और तैराकी पर रोक बरकरार

एसडीएम ने अन्नराज डैम में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

By Akarsh Aniket | December 18, 2025 9:09 PM

एसडीएम ने अन्नराज डैम में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा प्रतिरनिधि, गढ़वा आगामी क्रिसमस, नववर्ष और शीतकालीन अवकाश के दौरान उमड़ने वाले पर्यटकों की संभावित भीड़ को देखते हुए गुरुवार को गढ़वा के एसडीएम संजय कुमार ने अन्नराज डैम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान बोटिंग व स्टीमर सेवा को सशर्त बहाल करने का निर्देश दिया. एसडीएम ने बताया कि पूर्व में हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए 11 अगस्त को सुरक्षा कारणों से डैम में बोटिंग और तैराकी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि अन्नराज डैम में जन-आकांक्षाओं और स्थानीय आजीविका को देखते हुए आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है. इसके तहत अब पर्यटक सुरक्षित तरीके से बोटिंग और स्टीमर का आनंद ले सकेंगे. हालांकि, डैम में तैरने व स्नान करने पर प्रतिबंध जारी रहेगा. एसडीएम ने निर्देश दिया कि बोटिंग के दौरान सुरक्षा मानकों से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक सवारी के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य होगा. स्टीमर या बोट पर क्षमता से अधिक लोग नहीं बैठेंगे. संचालन के लिए केवल प्रशिक्षित कर्मियों की ही तैनाती होगी. साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए गोतोखोरों की भी मौजूदगी रहेगी. डैम क्षेत्र में साप-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पर्यटन पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि डैम क्षेत्र में साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन की व्यवस्था दुरुस्त रखें. जगह-जगह संकेतक लगाने के भी निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान स्थानीय मुखिया राम लगन राम, जिला मत्स्य कार्यालय के चंद्रेश्वर साहनी सहित पर्यटन एवं मत्स्यजीवी समितियों के सदस्य और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है