लाभुक को मिला आंबेडकर आवास का स्वीकृति पत्र
सोमवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ रवींद्र कुमार ने खरौंधी निवासी सोनी जायसवाल को आंबेडकर आवास का स्वीकृति पत्र दिया
खरौंधी. सोमवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ रवींद्र कुमार ने खरौंधी निवासी सोनी जायसवाल को आंबेडकर आवास का स्वीकृति पत्र दिया. बीडीओ से आवास का स्वीकृति पत्र पाकर सोनी जायसवाल काफी खुश दिखायी दी. लाभुक सोनी जायसवाल अत्यंत गरीब परिवार से आती है. वह अपने पति तथा बच्चों के साथ एक झोपड़ीनुमा खपरैल मकान में रहती है. सोनी जायसवाल को सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के दिनों में होती थी. बीडीओ रवींद्र कुमार ने कहा कि सोनी जायसवाल तथा उसके पति सत्यनारायण जायसवाल अत्यंत गरीब परिवार से आते हैं. इनका झोपड़ीनुमा खपरैल घर जीर्णशीर्ण अवस्था में है. वे किसी तरह अपने पति और बच्चों के साथ घर में रहती है. जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों के मांग पर इन्हें बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवास का स्वीकृति पत्र दिया गया है. एक-दो दिनों में आवास की पहला किस्त भुगतान कर दिया जायेगा.इस दौरान आवास प्रखंड कॉर्डिनेटर अभिषेक सिंह, प्रधान सहायक संजय सक्सेना, पंचायत सचिव विनोद पासवान, जेई अभिनाश कुमार तथा लाभुक के पति सत्यनारायण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
