स्थापना के 25 साल होने पर जागरूकता रथ रवाना
स्थापना के 25 साल होने पर जागरूकता रथ रवाना
गढ़वा. झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष होने के अवसर पर मंगलवार को समाहरणालय परिसर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने चार जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उपायुक्त दिनेश यादव, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार एवं डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से रथ को रवाना किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने जिलेवासियों से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की. इस मौके पर उपायुक्त दिनेश यादव ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस उनके लिए गर्व का क्षण है. यह दिन जनभागीदारी, विकास और सशक्त समाज के निर्माण के संकल्प का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि जागरूकता ही सशक्त समाज की नींव है. डीसी ने बताया कि जागरूकता रथ और नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके. यह रथ 11 नवंबर से 15 नवंबर तक जिले के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण कर जनजागरूकता फैलायेगा, ताकि स्थापना दिवस उत्सव को जनता के साथ मिलकर गौरव उत्सव के रूप में मनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
