जनेवा में अर्टिगा कार में अगजनी, अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज

जनेवा में अर्टिगा कार में अगजनी, अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज

By Akarsh Aniket | December 14, 2025 9:49 PM

प्रतिनिधि, भंडरिया भंडरिया थाना क्षेत्र के जनेवा लिलापत्थर गांव में शनिवार देर रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने एक घर के बाहर खड़ी अर्टिगा कार में आग लगा दी. इस घटना में वाहन का दाहिना हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार जितेंद्र प्रसाद गुप्ता की है. पीड़ित ने बताया कि शनिवार रात्रि उनके मोबाइल पर अचानक एक मैसेज आया. संदेह होने पर जब वे घर से बाहर निकले तो देखा कि उनकी अर्टिगा कार धू-धूकर जल रही है. जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित के अनुसार, कार के टायर की ओर से आग लगायी गयी थी, जिससे वाहन का दाहिना हिस्सा पूरी तरह जल गया. घटना से गांव में दहशत का माहौल है. इस संबंध में वाहन मालिक ने भंडरिया थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और पुलिस से घटना की गहन जांच कर दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है