भवनाथपुर की राजनीति गरम: पूर्व विधायक भानु शाही ने वर्तमान विधायक अनंत प्रताप देव को फिर घेरा
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं को लेकर पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही और वर्तमान विधायक अनंत प्रताप देव के बीच राजनीतिक टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है.
पूर्व में स्वीकृत योजनाओं का श्रेय लेने का आरोप
गढ़वा. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं को लेकर पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही और वर्तमान विधायक अनंत प्रताप देव के बीच राजनीतिक टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है. भानु प्रताप शाही ने एक बार फिर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये वर्तमान विधायक अनंत प्रताप देव पर राजनीतिक हमला बोला है. उन्होंने श्री देव पर पूर्व में स्वीकृत योजनाओं का श्रेय लेने और काम में अनावश्यक देरी करने का आरोप लगाया है. पूर्व विधायक श्री शाही ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में विशुनपुरा के दर्जिया गांव की सड़क योजना का उदाहरण देते हुए विधायक देव को घेरा, शाही ने दावा किया कि इस सड़क की स्वीकृति और टेंडर उन्होंने अपने विधायकी कार्यकाल में, स्थानीय जनता और भाजपा नेताओं के आग्रह पर कराया था. पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने लिखा : विशुनपुरा के दर्जिया गांव की सड़क को वहां के सम्मानित जनता और भाजपा नेता के कहने पर मैंने स्वीकृत कराया टेंडर कराया आपने तो लाज-लिहाज छोड़ कर उस काम को अपने पुत्र को दिलवाने के लिए एक साल तक रोक के रखा राजा जी (अनंत प्रताप देव).
शाही ने आगे आरोप लगाया कि यह मामला उच्च न्यायालय तक पहुंचा, तब जाकर वर्तमान विधायक अनंत प्रताप देव काम लगाने पर मजबूर हुए. पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक पर श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक श्री देव अब उसी सड़क पर जाकर भाषण दे रहे हैं कि यह उन्होंने पास कराया है.अनंत जी जा कर भाषण दे रहे हैं की मैंने इस सड़क को पास कराया… पेपर भेज रहा हूं, पढ़ लीजिये, अगर मैं झूठ बोल रहा हूं तो एक केस मेरे ऊपर कर दीजिये. श्री शाही ने यह भी दावा किया कि गांव के सम्मानित लोग जैसे डॉ. भारद्वाज शुक्ल जी और फूलश शुक्ला जी समेत सभी ग्रामीण इस सच्चाई से वाकिफ हैं . शाही ने विधायक देव पर तंज कसते हुए लिखा कि एक साल में नया काम हुआ नहीं, और वह उनके कार्यकाल के कार्यों का नारियल फोड़कर उन्हीं को गाली दे रहे हैं.हमारे समय की स्वीकृत योजना का शिलान्यास कर अनंत प्रताप नारियल फोड़ के मुझे ही कोस रहे हैं , राजा जी आपको तो झूठ का नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए.
जनता को भरमाना बंद करें भानु :अनंत प्रताप भवनाथपुर के पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही के आरोप पर वर्तमान विधायक अनंत प्रताप देव ने पलटवार किया हैं ,कहा कि भानु प्रताप शाही की यह पुरानी आदत हैं ,पंद्रह साल विधायक रहने के बाद भी भवनाथपुर विस क्षेत्र का विकास नहीं कर सके ,केवल लोगों को हिंदु मुस्लिम के नाम पर बरगाले रहे ,जब भवनाथपुर की जनता भानु के असली राजनीतिक चाल चरित्र से वाकिफ हों गयी तो 2024 के चुनाव में जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. उसके बाद से पिछले एक साल से यह एक ही राग अलापा रहे हैं .जब वह कोई योजना का शिलान्यास करते हैं तो कहने लगते मैंने पास कराया था .जब इतना हीं काम कराया तो जनता की अदालत में रिजेक्ट कैसै कर दिये गये ,आरोप लगाने से पहले अपनी अंतरात्मा भानु प्रताप शाही को यह पूछना चाहिए.अनंत ने कहा कि अब भवनाथपुर में भानु का राजनीतिक दाल गलने वाला नहीं हैं .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
