पत्थरबाजी कर पैक्स गोदाम निर्माण कार्य रोकने का आरोप

पत्थरबाजी कर पैक्स गोदाम निर्माण कार्य रोकने का आरोप

By Akarsh Aniket | December 10, 2025 9:08 PM

मझिआंव. अधौरा गांव में तलसबरिया पैक्स गोदाम के निर्माण कार्य को कुछ लोगों द्वारा पत्थरबाजी कर रोकने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में तलसबरिया पैक्स लिमिटेड के अध्यक्ष अमीरुद्दीन सिद्दीकी ने अंचल पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है. शिकायत पत्र में कहा गया है कि सरकारी भूमि पर पैक्स गोदाम बनाने के लिए कार्य शुरू कराया गया था, लेकिन अधौरा गांव के कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर काम को रोक दिया. पत्र में शिकायतकर्ता ने काम रोकने के दौरान लाठी व टांगी चलाकर जानलेवा हमला करने का भी आरोप लगाया है. इस संबंध में प्रभारी अंचल पदाधिकारी श्रीमती कनक द्वारा उक्त भूमि की जांच के लिए राजस्व कर्मचारी एवं अंचल निरीक्षक को निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है