जिले में 266 नये बच्चों को मिलेगा मिशन वात्सल्य का लाभ
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई की हुई बैठक
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई की हुई बैठक प्रतिनिधि, गढ़वा समाहारणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य योजना की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में बाल संरक्षण से संबंधित कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया. उपायुक्त ने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पारदर्शिता और संवेदनशीलता बनाये रखने का निर्देश दिया. बैठक में जिला बाल कल्याण समिति द्वारा जिले के 266 नये बच्चों को स्पॉन्सरशिप देने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दी गयी. उपायुक्त ने इन 266 नये मामलों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए डीएसपी यशोधरा और सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक पंकज कुमार गिरी को भौतिक रूप से रैंडम जांच करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि योजना का लाभ केवल वास्तविक और योग्य बच्चों तक ही पहुंचे. बैठक के दौरान जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अशोक नायक ने बताया कि वर्तमान में जिले के 59 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ मिल रहा है, जिसके तहत उन्हें प्रति माह 4000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इसके अलावा, उन्होंने जानकारी दी कि जनवरी 2025 से नवंबर 2025 तक जिले में पॉक्सो, बाल श्रम, बाल विवाह और तस्करी जैसे विभिन्न मामलों में कुल 858 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 425 मामलों का सफल निस्तारण किया जा चुका है. योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें अधिकारी उपायुक्त दिनेश यादव ने कहा कि “मिशन वात्सल्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो मुख्य रूप से अनाथ, एकल अनाथ, घर से भागे हुए, तस्करी के शिकार, सड़कों पर रहने वाले, भिक्षावृत्ति में शामिल, कैदियों के बच्चे और गंभीर बीमारी से पीड़ित माता-पिता के बच्चों के पुनर्वास, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए समर्पित है. उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य हर बच्चे को सुरक्षित और खुशहाल बचपन प्रदान करना है. उपायुक्त ने अधिकारियों और समिति के सदस्यों से अपील की कि वे इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि कठिन परिस्थितियों में रहने वाले हर जरूरतमंद बच्चे को सुरक्षा और आर्थिक सहायता मिल सके. इस बैठक में जिला बाल संरक्षण अधिकारी, डीएसपी, सामाजिक सुरक्षा के अधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के सदस्य भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
