गढ़वा : भाजपा की दमनकारी नीति से जनता आहत : मिथिलेश

गढ़वा : झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर सोमवार को शहर के रंका मोड़ पर जिला कमेटी ने सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह गढ़वा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर ने दीप जला कर इसका शुभारंभ किया. इस मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि 11 जनवरी को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2018 7:18 AM
गढ़वा : झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर सोमवार को शहर के रंका मोड़ पर जिला कमेटी ने सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह गढ़वा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर ने दीप जला कर इसका शुभारंभ किया. इस मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि 11 जनवरी को शिबू सोरेन की 75वें जन्मदिन पूरे राज्य के सभी पंचायत में विशेष सदस्यता अभियान के तहत नये सदस्य बनाये जायेंगे. इस कड़ी में गढ़वा जिला में 1.25 लाख सदस्य बनाये जायेंगे.
उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड के मूलवासी आदिवासियों का दमन व शोषण रघुवर सरकार द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड में जिस तरह से पारा शिक्षक,मनरेगा कर्मी,पारा मेडिकल के लोगों के वास्तविक मांग रखने पर लाठी डंडे,अश्रुगैस तथा केंद्रीय कारागार में डाला जा रहा है. ऐसे कृत्य के खिलाफ सभी मूलवासी झारखंडियों की आस्था हेमंत सोरेन के प्रति है़ श्री ठाकुर ने कहा कि काफी संख्या में युवावर्ग झामुमो की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा की दमनकारी नीति के कारण जनता में भारी आक्रोश है इससे क्षुब्ध होकर अधिक लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. मौके पर 566 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की़ इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष तनवीर आलम खान, झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नितेश कुमार सिंह, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य परेश तिवारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के केद्रीय उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, सुनील किस्पोट्टा, फुजैल अहमद, जिला उपाध्यक्ष असजद अंसारी, कामेश्वर सिंह, अहमद अली, झामुमो व्यपार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित केसरी, राजेश गुप्ता, कंचन कुमार साहू, अनवर हुसैन अंसारी, प्रियम सिंह, दशरथ प्रसाद, रमकंडा के मुखिया सरवन कुमार कमलापुरी, आशीष गुप्ता, डीपी सिंह, मिथिलेश झा, मासूम माही, नवीन तिवारी, शंभू यादव, तुलसी सिंह खरवार, फारूक अंसारी, मुस्ताक अहमद, चिनिया प्रमुख फारुख शेख, चिनिया मुखिया रामनाथ तूरी, सुरेंद्र राम उपस्थित थे. मंच का संचालन फ़ुजैल खान ने किया.

Next Article

Exit mobile version