20 शिविरों में 1231 जन-समस्याएं का ऑन-द-स्पॉट निष्पादित
जिले में जोरों-शोरो से चलाया जा रहा है प्रशासन गांव की ओर अभियान
जिले में जोरों-शोरो से चलाया जा रहा है प्रशासन गांव की ओर अभियान – 25 दिसंबर तक जारी रहेगा प्रशासन गांव की ओर अभियान प्रतिनिधि, गढ़वा भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिले में सुशासन सप्ताह के तहत “प्रशासन गांव की ओर” अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. ग्रामीण जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड और पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. उपायुक्त दिनेश यादव ने बताया कि अब तक आयोजित 20 शिविरों में कुल 1231 आवेदनों का सफलतापूर्वक निपटारा कर ग्रामीणों को राहत दी गयी हैं. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोक शिकायत निवारण प्रणाली को सुदृढ़ बनाना और सरकारी सेवाओं की पहुंच अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित करना है. उपायुक्त ने सभी बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया है कि आपसी समन्वय बनाकर शिविरों में आने वाले आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट समाधान करें. यह अभियान 25 दिसंबर तक निरंतर जारी रहेगा. पोर्टल पर अपलोड की जा रही हैं सफलता की कहानियां अभियान की दैनिक प्रगति रिपोर्ट और सफलता की कहानियों को नियमित रूप से “प्रशासन गांव की ओर” पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. उपायुक्त बताया कि कि पंचायत स्तर पर तिथि-वार शिविरों का निर्धारण कर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. केंद्र और राज्य सरकार के मानकों का पालन करते हुए सभी प्रविष्टियों को पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है, ताकि शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे. उन्होंने ग्रामीणों से अपनी समस्याओं को लेकर शिविरों में पहुंचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सुशासन की अवधारणा को जमीनी स्तर पर साकार करना और जनता को उनके घर के पास ही प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध कराना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
