12 ट्रैक्टरों को पकड़कर दो लाख रुपये का किया जुर्माना
एसडीएम ने चलाया विसेष वाहन जांच अभियान
एसडीएम ने चलाया विसेष वाहन जांच अभियान प्रतिनिधि, गढ़वा सदर अनुमंडल के एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार को बिना नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टरों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान में परिवहन विभाग के समन्वय से एसडीएम ने तेज गति से दौड़ रहे कुल 12 ट्रैक्टरों को पकड़ा. इन वाहनों के मालिकों पर कुल मिलाकर 2 लाख रुपये से अधिक का ऑन-स्पॉट जुर्माना लगाया गया. अधिकांश ड्राइवरों के पास लाइसेंस नहीं था. इन सभी ट्रैक्टरों में ट्रॉली भी लगी हुई थी, जो संदिग्ध रूप से अवैध खनन और परिवहन से जुड़ी पायी गयी. जुर्माना की वसूली परिवहन विभाग की टीम की सहायता से की गयी. एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट और तेज रफ्तार से चल रहे ट्रैक्टरों की शिकायत मिल रही थी. इन ट्रैक्टरों के कारण आम लोगों को परेशानी हो रही थी, खासकर रात में इन ट्रैक्टरों के सड़क पर होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा था. उन्होंने कहा कि शिकायतें मिलने के बाद जब जांच की गयी, तो पाया गया कि अधिकांश ट्रैक्टरों में नंबर प्लेट नहीं हैं, जिससे विधिक कार्रवाई में कठिनाई हो रही थी. एसडीएम ने आगे कहा कि एक ही घंटे के अभियान में केवल एक इलाके में 12 ट्रैक्टर पकड़े गये, जो दर्शाता है कि पूरे अनुमंडल में इस संख्या का आंकड़ा हजारों में हो सकता है. यह स्थिति बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अब इस प्रकार के ट्रैक्टरों और अन्य अवैध वाहनों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जायेगी, ताकि सड़क पर कोई भी वाहन अवैध तरीके से न चले और आम जनता में डर या असुरक्षा का माहौल न बने. एसडीएम ने यह भी बताया कि अवैध खनन और परिवहन से जुड़े किसी भी दुर्घटना के मामलों की जांच वे स्वयं करेंगे, ताकि अपराधियों का मनोबल तोड़ा जा सके और इन अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके. इनपर हुई कार्रवाई जिन ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की गयी, उनके मालिकों में परवेज आलम लोटो, फिरोज खान, सद्दाम हुसैन (रॉकी मोहल्ला), छोटू मेहता (करमडीह), मिथलेश कुशवाहा (कल्याणपुर), जनार्दन राम (बीरबंधा), रामजी कुशवाहा (कल्याणपुर), प्रवीण जायसवाल (नवादा), रामप्रवेश साव (मेराल) और बृजेश दुबे (दुबे मरहटिया) शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
