जिले के 113 गांव धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के लिए चिह्नित

जिले के 113 गांव धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के लिए चिह्नित

By Akarsh Aniket | August 28, 2025 8:59 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं आदि कर्मयोगी अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बंधन मैरेज हॉल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त दिनेश यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीसी ने कहा कि प्रत्येक चयनित ग्राम में धरती आबा अभियान की गाइडलाइन के अनुरूप ग्राम सभा आयोजित कर एनालिसिस तैयार किया जायेगा और प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर विभागवार डीपीआर बनाकर जिला मुख्यालय को भेजा जायेगा. उन्होंने मास्टर ट्रेनरों से आह्वान किया कि वे इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेकर पीवीटीजी बहुल गांवों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित कर सशक्त बनायें. जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने अभियान की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह योजना 5 वर्षों तक 80,000 करोड़ रुपये की लागत से पूरे देश के 30 राज्यों के 1 लाख ग्रामों में लागू होगी. झारखंड के 22 जिलों के 7100 ग्राम तथा गढ़वा जिले के 15 प्रखंडों के 58 पंचायतों के कुल 113 ग्राम प्रथम चरण में शामिल किये गये हैं. इन गांवों में 18,522 एसटी परिवारों के 96,724 व्यक्तियों को लक्षित किया गया है. अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, विद्युतीकरण, मोबाइल कनेक्टिविटी, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, आधार निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र, शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट, ट्राइबल मार्केटिंग सेंटर, कृषि, पशुपालन और मत्स्यपालन सहित 25 से अधिक योजनाओं का सैचुरेशन मोड में क्रियान्वयन किया जायेगा. मौके पर उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, वन प्रमंडल पदाधिकारी अंशुमन राजहंस, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्पना समेत सभी मास्टर ट्रेनर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है