घाटशिला.
घाटशिला प्रखंड मुख्यालय स्थित मॉडल स्कूल परिसर में रविवार को झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया संयोजिका संघ की पूर्वी सिंहभूम जिला स्तरीय बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सालगे हांसदा ने की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति उपस्थित रहे. बताया गया कि रसोइया संयोजिका की सात सूत्री मांगों को लेकर 18 फरवरी को झारखंड के सभी 24 जिलों में हड़ताल की जायेगी. इस दिन राज्य के किसी सरकारी विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बनाया जायेगा. इसके बाद 19 अप्रैल को रांची में एक राज्य स्तरीय महासभा का आयोजन किया जायेगा. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी आमंत्रित किया गया है, ताकि संयोजिकाओं की समस्याओं पर सरकार गंभीरता से विचार करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती है, तो संघ को आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा. संघ की प्रमुख मांगों में किसी भी विद्यालय से रसोईया संयोजिका को बिना कारण हटाने पर रोक, न्यूनतम वेतन, स्थायीकरण, पेंशन सुविधा, इपीएफ व ग्रेच्युटी तथा 10 लाख रुपये का बीमा शामिल है. बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी 11 प्रखंडों के संघ पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जिला कोषाध्यक्ष आरती भकत एवं नागी मुर्मू ने संयुक्त रूप से किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
