चाकुलिया.
चाकुलिया डाक बंगला परिसर में आयोजित गूंज महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह तथा भोजपुरी प्ले बैक सिंगर शिल्पी राज पहुंची. अक्षरा सिंह और शिल्पी राज के मंच पर पहुंचते ही दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिला. शिल्पी ने सरस्वती वंदना के साथ गाने की शुरूआत की. ले चलअ घुमावे बुलेट पर जीजा, फौजी होलिओ में ना अइबा का, बोली भोजपुरिया खांटी चाहीं, नाच रे पतरकी नागिन जैसे गीतों पर श्रोता खूब झूमे.झारखंड, बंगाल व ओडिशा तक फैली महोत्सव की गूंज : सोमेश
गूंज महोत्सव के दूसरे दिन डांस के लिटिल चैंप्स प्रोग्राम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला के विधायक सोमेश सोरेन शामिल हुए. विधायक समीर मोहंती ने सोमेश सोरेन को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. मौके पर सोमेश सोरेन ने कहा कि चाकुलिया में आयोजित होने वाले गूंज महोत्सव की गूंज चाकुलिया से निकल कर समूचे झारखंड पश्चिम बंगाल और उड़ीसा तक पहुंच गयी है. इस लोकप्रिय कार्यक्रम को इस ऊंचाई तक ले जाने में विधायक समीर मोहंती के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने क्षेत्र की प्रतिभा को एक बेहतर मंच देने का काम किया है. इसमें झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से आए प्रतिभावान बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. डांस के लिटिल चैंप्स प्रतियोगिता में ओडिशा के बारीपदा से आये समीक्षा पाड़ी प्रथम, जमशेदपुर के गोविंदपुर से निहाल पात्र द्वितीय तथा ओडिशा के ही बारीपदा से अंकिता सी तीसरे स्थान पर रही. प्रथम पुरस्कार के तौर पर 10000 नगद एवं ट्रॉफी द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 7000 पर नगद एवं ट्राफी तथा तृतीय पुरस्कार के तौर पर 4000 पर नगर एवं ट्रॉफी दी गयी.
मैराथन दौड़ में जमशेदपुर के नागाडीह से अर्जुन टुडू प्रथम व बबलू टुडू द्वितीय
गूंज महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को प्रखंड के शांति नगर से डाक बंगला परिसर तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक समीर मोहंती ने सीटी बजाकर और थाना प्रभारी संतोष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ में शामिल धावकों को रवाना किया. मैराथन दौड़ में झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुल 135 धावकों ने भाग लिया. मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में जमशेदपुर के नागाडीह से आये अर्जुन टुडू प्रथम और बबलू टुडू द्वितीय तथा पश्चिम बंगाल स्थित खड़गपुर से आये प्रदीप महतो तीसरे स्थान पर रहे. प्रथम स्थान पाने वाले को 8000, द्वितीय स्थान पाने वाले को 6000 तथा तृतीय स्थान पाने वाले को 4000 की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
