East Singhbhum News : घाटशिला उप-चुनाव सफलतापूर्वक कराने के लिए एसडीओ सम्मानित

रांची में राज्य स्तरीय मतदाता दिवस समारोह आयोजित

प्रतिनिधि, घाटशिला

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविवार को रांची विश्वविद्यालय परिसर स्थित आर्यभट्ट सभागार में राज्य स्तरीय समारोह हुआ. इसमें घाटशिला विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र को सम्मानित किया गया. हाल में घाटशिला विधानसभा उप चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व सफलतापूर्वक संपन्न कराने में उनके उत्कृष्ट व सराहनीय योगदान के लिए सम्मान मिला. मुख्य अतिथि राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने एसडीओ स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को मजबूत करने में प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है.

मौके पर एसडीओ ने सम्मान का श्रेय उपायुक्त, उप विकास आयुक्त (डीडीसी), तत्कालीन अपर समाहर्ता (एडीसी), जिला के समस्त पदाधिकारियों, उपचुनाव में लगे सभी कर्मियों, विभिन्न तंत्रों व घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की जनता के सहयोग को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AKASH

AKASH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >