East Singhbhum News : चाटीकोचा गांव के जाहेरथान की सफाई करेगा यूसिल प्रबंधन
चाटीकोचा विवाद: सीओ की अध्यक्षता में हुई त्रिपक्षीय बैठक
जादूगोड़ा. यूसिल जादूगोड़ा के साइड ऑफिस में गुरुवार को पोटका की सीओ निकिता बाला की अध्यक्षता में चाटीकोचा के ग्रामीणों और यूसिल प्रबंधन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई. बैठक में हाल के विवादित घटनाक्रम के समाधान को लेकर अहम निर्णय लिये गये. बैठक में तय हुआ कि चाटीकोचा गांव स्थित जाहेरथान की तत्काल सफाई और जल निकासी की व्यवस्था की जायेगी. इसके पश्चात शुक्रवार से यूसिल प्रबंधन टेलिंग पाउंड की ओर जाने वाली क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत कार्य शुरू करेगा. वहीं 28 जून को जिला उपायुक्त कार्यालय में होने वाली बैठक के बाद उसके निष्कर्षों की जानकारी ग्रामीणों को दी जायेगी.
19 जून को ग्रामीणों ने टेलिंग पाउंड की पाइपलाइन काट दी थी
19 जून को यूसिल टेलिंग पौंड का दूषित पानी चाटीकोचा के जाहेरथान में घुस गया था. इससे जाहेरथान डूब गया है. इससे नाराज ग्रामीणों ने टेलिंग पाउंड की पाइपलाइन काट दी. इससे यूसिल की मिल 19 से 26 जून तक बंद रही. इससे कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. यूसिल प्रबंधन की कई कोशिशों के बावजूद ग्रामीण नहीं माने. अंत में सीओ निकिता बाला के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. बैठक में यूसिल की ओर से डीजीएम राकेश कुमार, महेश साहू, कार्तिककेन व सुलभ कुमार वेस मौजूद थे. वहीं ग्राम पंचायत की ओर से ग्राम प्रधान मेघराय सोरेन, भारत टुडू, मुचीराम सोरेन आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
