East Singhbhum News : रथयात्रा मार्ग के पेड़ों की टहनियां काटें, तय रूट से निकलेगा मुहर्रम जुलूस

29 जून को बैठक कर मुहर्रम जुलूस के मार्ग पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा

By ATUL PATHAK | June 25, 2025 11:23 PM

मुसाबनी. रथयात्रा और मुहर्रम को लेकर बुधवार को मुसाबनी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीएसपी संदीप भगत ने की. इसमें घाटशिला के कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार, सीओ ऋषिकेश मरांडी, थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह, शांति समिति के सदस्य व मुहर्रम कमेटी के लोग मौजूद थे. बैठक में 27 जून और 5 जुलाई की रथयात्रा के लिए मार्ग के पेड़ों की टहनियों की छंटाई का निर्णय लिया गया. इस वर्ष केवल रथयात्रा मार्ग की बिजली काटी जायेगी. बैठक में बादिया मुहर्रम कमेटी, नौजवान मुहर्रम कमेटी मोहुलबेड़ा, मुसाबनी नंबर एक मुहर्रम कमेटी, मुसाबनी नंबर दो मुहर्रम कमेटी, मुसाबनी नंबर 3 मुहर्रम कमेटी, मुहर्रम कमेटी भुईयाबोरो, मुहर्रम कमेटी मोहम्मद नगर समेत कई मुहर्रम कमेटियों के अध्यक्ष, सचिव और सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में मुहर्रम के जुलूस के रूट को लेकर चर्चा हुई. मुहर्रम का जुलूस तय मार्ग पर समय पर निकालने व संपन्न कराने को लेकर चर्चा हुई. बैठक में शांति समिति के सदस्य दिनेश साव, नसीम बक्श, जयंत घोष, संजीवन पातर, मनोज हेंब्रम, मुन्ना सोना, शिबू भकत, बागजाता माइंस के कार्मिक प्रबंधक टीपी भट्टाचार्य, चौधरी उमेश सिंह, मुखिया रामचंद्र मुर्मू के अलावे मुहर्रम कमेटी के मोहम्मद अफरोज, दोस्त मोहम्मद , शेख इस्लाम, शेख इमरान, मोहम्मद आजाद खान, शेख अकरम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है