पटमदा.
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पटमदा व बोड़ाम प्रखंड कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को डिमना लेक में सेवानिवृत्त सह नवनियुक्त शिक्षकों का मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर अतिथियों ने झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ 2026 कैलेंडर का विमोचन किया. संघ के प्रदेश महासचिव निखिल मंडल ने बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सह अखिल भारतीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष रहे बृजनंदन शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इन्हीं के बदौलत शिक्षक संघ का गठन किया गया. संघ के बदौलत ही आज शिक्षकों को सम्मान मिल रहा है. सेवानिवृत्त शिक्षकों को बिना खर्च और समय पर उनका अधिकार मिले, तभी संघ की सफलता संभव है. संघ के जिला अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि बहरागोड़ा स्कूल में पटमदा के जिप सदस्य प्रदीप बेसरा के छोटे भाई शिक्षक लखींद्र बेसरा के साथ सरस्वती पूजा के दिन जो अपमान किया गया वह काफी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि लखींद्र बेसरा को उस स्कूल से स्थानांतरण किया जाये एवं उनके साथ घिनौना हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. कार्यक्रम को गिरिजा प्रसाद मिश्र, शरत सिंह सरदार, जगदीश प्रसाद मंडल, अरुण कुमार, सुधीर मुर्मू, अरविंद कुइला, पंचानंद महतो, प्रदीप महतो, तपस हालदार, उज्जवल कांति दास, ललित हांसदा, रेशमी जायसवाल, सत्यजीत दे आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर शिक्षक दिलीप महतो, गोवर्द्धन महतो, गोपाल कुमार, कृष्ण चंद्र दास, राजेंद्र कर्ण, खुर्शीद, आकाश अंसारी, नारायण सहिस, शुभेंदु सतपति, अश्विनी सोरेन, विजन बिहारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
