Ghatshila By Election Result 2025 : घाटशिला उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने 20वें राउंड की गिनती के बाद 38,524 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 1,04,794 वोट मिले. बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को 66,270 वोट और जेएलकेएम के रामदास मुर्मू को 11,542 वोट मिले. बीजेपी को मिली इस हार के बाद पार्टी नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम चंपई सोरेन की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफा़ॅर्म एक्स पर लिखा–झारखंड में हमारी लड़ाई घुसपैठियों की वजह से बदलती डेमोग्राफी एवं धर्मांतरण के खिलाफ, तथा आदिवासी समाज की भाषा, संस्कृति, परंपरा एवं अस्तित्व को बचाने के लिए है.
यह रास्ता काफी जटिल है, बोले चंपई सोरेन
आगे चंपई सोरेन ने लिखा, ‘’मुझे पता है कि यह रास्ता काफी जटिल है, और इसमें कई बाधाएं आयेंगी, लेकिन हम झुकेंगे नहीं. घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के सभी समर्थकों को धन्यवाद. इस बार, शायद हम जनता को अपनी बातें समझाने में सफल नहीं हो पाये, इसीलिए… मेरा स्पष्ट तौर पर मानना है कि चुनाव आते-जाते रहेंगे, हार- जीत होती रहेगी, लेकिन हमारा समाज बचना चाहिए, हमारा अस्तित्व बचे रहना चाहिए, आदिवासियत बची रहनी चाहिए, नहीं तो सब कुछ खत्म हो जायेगा.’’
….उस दिन हम हार जायेंगे
उन्होंने आगे लिखा, ‘’जिस दिन हम पाकुड़, साहिबगंज समेत कई जिलों में अल्पसंख्यक हो चुके आदिवासी समाज एवं भूमिपुत्रों की जमीनों और वहां रहने वाली बहू-बेटियों की अस्मत की रक्षा ना कर सके, उस दिन हम हार जायेंगे. झारखंड के आदिवासियों एवं मूलवासियों की जमीन एवं धर्म- संस्कृति की रक्षा के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा. जब कभी भी इस राज्य में आदिवासियों पर अत्याचार होगा, उनके अधिकार छीने जायेंगे, हर बार हम विरोध करते रहेंगे.जय झारखंड!
यह भी पढ़ें : घाटशिला उपचुनाव में JMM के सोमेश सोरेन की रिकॉर्ड तोड़ जीत, BJP के बाबूलाल को बुरी तरह दी पटखनी
मतगणना 20 चरणों में हुई घाटशिला सीट पर
घाटशिला सीट पर 11 नवंबर को हुए उपचुनाव में 74.63% मतदान हुआ था. पूर्वी सिंहभूम के जिला निर्वाचन अधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि मतगणना 20 चरणों में हुई. इस सीट से 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला झामुमो के सोमेश चंद्र सोरेन और बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन (पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र) के बीच देखा गया.
