पूर्वी सिंहभूम में मलेरिया विस्फोट! छह माह में मिले 387 मरीज, यह इलाका बना सबसे बड़ा हॉट-स्पॉट

East Singhbhum Malaria Cases: पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया, पटमदा, पोटका, घाटशिला और चाकुलिया में मलेरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जून से नवंबर तक जिले में कुल 387 मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित इलाकों में जांच शिविर लगाए जा रहे हैं और एंटी-लार्वा छिड़काव की तैयारी की जा रही है. पानी के 36 सैंपल की जांच में ई-कोलाई बैक्टीरिया पाए जाने से विभाग अलर्ट हो गया है.

By Sameer Oraon | November 24, 2025 7:18 PM

East Singhbhum Malaria Cases, पूर्वी सिंहभूम: पूर्वी सिंहभूम जिले में मलेरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसमें सबसे ज्यादा पटमदा, पोटका, घाटशिला, चाकुलिया में सबसे अधिक मलेरिया के मरीज मिल रहे हैं. इन जगहों पर जून से नवंबर यानी छह माह के अंदर 387 मलेरिया के मरीज मिले हैं. इसमें सबसे ज्यादा पटमदा में 238 व सबसे कम चाकुलिया में 14 मरीज मिले हैं. जिनका इलाज विभाग द्वारा कराया गया. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय धवड़िया ने बताया कि जिले में जहां भी मलेरिया के मरीज मिल रहे हैं उन सभी जगहों पर विभाग द्वारा शिविर लगाकर लोगों की जांच की जा रही है साथ ही दवा भी दी जा रही है. लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनायी जा रही टीम

जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय धवड़िया ने यह भी बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम बनायी जा रही है. मरीजों की मलेरिया के साथ ही एनिमिया की भी जांच की जा रही है. अगर कोई एनिमिया का मरीज मिलता है, तो उसे अस्पताल भेजकर इलाज कराया जा रहा है.

Also Read: 8 महीने में एक भी परीक्षा नहीं! बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर हमला, JPSC और JSSC के मुद्दे पर भी लपेटा

36 जगहों से लिया था जांच के लिए पानी का नमूना

पूर्वी के पटमदा, पोटका, घाटशिला, चाकुलिया में सबसे ज्यादा मलेरिया के मरीज मिल रहे हैं. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां जांच करने के लिए पहुंची थी. उस दौरान इन सभी जगहों से नल व कुआं मिलाकर 36 जगहों से पानी का नमूने लिया. जिसे एमजीएम अस्पताल में जांच कराया गया था जिसमें इ-कोलाई बैक्टीरिया मिला था. जांच में यह बात सामने आयी थी कि ग्रामीण कुएं का पानी पीने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे.

कहां कितने मिले थे मरीज

ब्लॉक- मरीज पॉजिटिव मिले पानी का सैंपल

पटमदा- 238- 18

पोटका- 29-03

घाटशिला- 106-14

चाकुलिया-14-01

Also Read: गिरिडीह: ट्रेलर चालक धीरज यादव हत्याकांड का खुलासा, पहले शराब पिलायी फिर रॉड से वार कर उतारा मौत के घाट