East Singhbhum News : धालभूमगढ़ एयरपोर्ट को लेकर आज ग्रामीणों संग बैठक करेंगे एसडीओ

धालभूमगढ़ एयरपोर्ट को लेकर आज ग्रामीणों संग बैठक करेंगे एसडीओ

By ATUL PATHAK | April 29, 2025 11:31 PM

धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण के लिए बुधवार को एसडीओ ने ग्रामसभा की बैठक बुलाई है. हवाई पट्टी स्थित कालापत्थर पूजा स्थल के निकट बैठक होगी. इसमें देवशोल व रुआशोल के ग्रामीण व एयरपोर्ट से संबंध रखने वाले गांव के लोगों को बुलाया गया है. ग्राम प्रधानों को चिट्ठी भेजकर आमंत्रित किया गया है. माइक से प्रचार किया गया है. बैठक में अनुमंडलाधिकारी स्वयं उपस्थित होकर ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे. उनकी समस्याओं व एयरपोर्ट को लेकर उनकी असहमति से अवगत होंगे. इस समस्या का हल को लेकर ग्रामीणों के साथ चर्चा करेंगे. एयरपोर्ट निर्माण को लेकर प्रशासन के उच्च अधिकारी पूरी तरह से सक्रिय हो गये हैं. ग्राम सभा की सहमति के लिए ग्राम प्रधान व ग्रामीणों से वार्ता कर रहे हैं. विगत दिनों देवशोल व रुआशोल में ग्राम सभा की गयी, जहां ग्रामीणों ने एयरपोर्ट निर्माण के लिए अपनी स्वीकृति नहीं दी.

बुधवार की बैठक के लिए देवशोल के ग्राम प्रधान दाखिन हांसदा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सोमवार को अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर उपस्थित नहीं रहने तथा बैठक स्थगित करने की मांग की.

मंत्री रामदास सोरेन से मिलने पहुंचे ग्रामीण

इसे लेकर मंगलवार को ग्राम प्रधान दाखिन हांसदा के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिला. उन्हें इस बारे में विस्तार से जानकारी दी. ग्राम प्रधान ने बताया कि मंत्री रामदास सोरेन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस संबंध में ग्राम सभा सक्षम है. ग्राम सभा सहमत होगी, तभी एयरपोर्ट का निर्माण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है