East Singhbhum News : जी राम जी योजना में 125 दिन मिलेगा काम, 7 दिनों में मजदूरी का भुगतान

ग्रामीण श्रमिकों को अधिक काम अधिक सम्मान और अधिक आय देने का संकल्प

घाटशिला. घाटशिला स्थित आनंद मंगलम हॉल में रविवार को भाजपा पूर्वी सिंहभूम जिला ने विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन के तहत किसान-श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो व जमशेदपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि मोदी सरकार का संकल्प ग्रामीण श्रमिकों को अधिक काम, अधिक सम्मान और अधिक आय देना है. इसी दिशा में वीबी-जी राम जी योजना के तहत रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 किया गया है. अब मजदूरी का भुगतान एक सप्ताह के भीतर सीधे खाते में होगा, जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी. कार्यों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित होगी.

ग्रामीण समृद्धि का नया मार्ग बनेगी योजना : सांसद

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि केंद्र सरकार ने ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए कार्य दिवसों में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. यह योजना केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि ग्रामीण समृद्धि का नया मार्ग है. योजना के कोल्हान प्रभारी दिनेश कुमार ने इसे जनकल्याणकारी बताया. उन्होंने कहा कि इससे मजदूरों को सीधा लाभ मिलेगा. कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह ने किया. मौके पर जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव, पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी, जिप सदस्य सुभाष सिंह, बबलू प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साव, उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल, गौर पात्र, कृष्ण शर्मा, दीपक दंडपात, बृजेश सिंह, साकेत अग्रवाल, अमरजीत शर्मा, अनूप दास, संजय महाकुड, राहुल पांडे, विश्वनाथ बेहरा, जगन्नाथ कालिंदी, सुखेन दास, सुमित काफी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >