East singhbhum news: पेड़ से टकरायी बाइक, छात्र की मौत, दो साथी घायल

गालूडीह के केशरपुर गांव के पास हुई दुर्घटना, रंकिणी शिशु विद्या मंदिर में आठवीं का छात्र था अर्शित यादव

By DEVENDRA KUMAR | April 28, 2025 1:53 AM

गालूडीह. गालूडीह थाना के केशरपुर गांव के पास रविवार शाम में पेड़ से टकराकर बाइक सवार अर्शित यादव (13) की मौत हो गयी. अर्शित यादव रंकिणी शिशु विद्या मंदिर गालूडीह में आठवीं का छात्र था. जानकारी के अनुसार गालूडीह निवासी जनार्दन यादव का पोता अर्शित यादव अपने दो साथी दीपेश गोप और देवाशीष महतो के साथ बाइक से किसी दोस्त से मिलने केशरपुर गया था. घर लौटते समय गालूडीह-नरसिंहपुर मुख्य सड़क पर केशरपुर के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी. घटना में अर्शित यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. अन्य दोस्तों को भी चोट लगी है. बड़बिल गांव के टेंपो चालक संजीत भकत ने घायल को गालूडीह निरामय हेल्थ केयर पहुंचाया, तबतक अर्शित की मौत हो चुकी थी. अर्शित यादव गालूडीह में नाना जनार्दन यादव और मामा चंदन यादव के घर में रहता था. छात्र की मौत के बाद विद्यालय के शिक्षक भी काफी दुखी हैं. गालूडीह पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेज दिया है. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव को अनुमंडल अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होगा.

धालभूमगढ़ कार ने ट्रेलर को पीछे से मारी टक्कर, क्षतिग्रस्त

धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ थाना के सोनाखून एनएच-18 पर कार ट्रेलर के पीछे से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कार में एक व्यक्ति सवार था. कार चला रहे आजाद ने बताया कि वह केंद्र सरकार के सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग में काम करता है. कार (डब्ल्यू बी 34 सीजी 9059) पर भी भारत सरकार लिखा हुआ था. वह रांची से खड़गपुर जा रहा थे. इसी क्रम में झपकी आने से आगे जा रहे ट्रेलर से टकरा गया. दुर्घटना के बाद चालक ट्रेलर सहित फरार हो गया. आजाद ने बताया कि उसे चोट नहीं लगी है. कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है