दुमका में दिल दहला देने वाली वारदात: वृद्ध दंपति की घर में घुसकर निर्मम हत्या

Murder News: दुमका जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है. यहां एक दंपति के घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने दोनों पति-पत्नी की हत्या कर दी. डबल मर्डर से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.

By Dipali Kumari | August 21, 2025 10:48 AM

Murder News: दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरकट्टा गांव में कल बुधवार की रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी. अज्ञात अपराधियों ने वृद्ध दंपति के घर में घुसकर धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी है. मृतकों की पहचान नवगोपाल साहा ऊर्फ मथुरा साहा और उनकी पत्नी के रूप में हुई है. हत्यारों ने घटना को अंजाम देने के बाद मथुरा साहा का शव पलंग के नीचे चादर से ढक दिया, जबकि पत्नी का शव दरवाजे के पास ही छोड़ दिया.

मनसा पूजा में गया हुआ था पूरा परिवार

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दंपति के बेटा-बहू समेत परिवार के अन्य सदस्य मनसा पूजा में शामिल होने के लिए जिला से बाहर गये हुए थे. घर में केवल वृद्ध दंपति ही थे. कल बुधवार की देर शाम परिवार के सदस्य घर लौटे. घर में तेज बदबू आ रही थी, जिससे उन्हें शक हुआ. जब दोनों कमरे के अंदर गये, तो माता-पिता का खून से लथपथ शव देखकर दंग रह गये. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

डंडे से पीट-पीटकर और धारदार हथियार से हत्या की आशंका

पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. ग्रामीणों के अनुसार, मंगलवार की शाम तक दंपति को देखा गया था. आशंका जतायी जा रही है कि देर रात या बुधवार की सुबह वारदात को अंजाम दिया गया है. मुफ्फसिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार के अनुसार, प्रथम दृष्टया दोनों की हत्या डंडे से पीट-पीटकर और धारदार हथियार से वार कर की गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया गया है. हत्या के कारणों का खुलासा करने के लिए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. पूरे मामले पर दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया चोरकट्टा गांव में दंपति की हत्या हुई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हर बिंदु पर जांच कर रही है, ताकि हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

BIT मेसरा में छात्रा से छेड़खानी और ब्लेड से हमला, कैंपस में देर रात तक हंगामा

70 लाख की लागत: बकरी बाजार में बन रहा अब तक का सबसे बड़ा पूजा पंडाल, जानिए क्या होगा खास

चतरा में नक्सलियों का तांडव! दो वाहनों को किया आग के हवाले, इलाके में दहशत