दुमका के काठीकुंड में नदी किनारे झाड़ी से मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
Crime News: झारखंड की उपराजधानी दुमका के काठीकुंड में नदी किनारे झाड़ी में एक अर्द्धनग्न महिला का शव बरामद हुआ है. इसके बाद से गांव की महिलाओं में दहशत है.
Crime News: दुमका जिले के काठीकुंड प्रखंड अंतर्गत भवरपाथर गांव के सीमांत क्षेत्र पर नदी किनारे झाड़ी से सोमवार को एक महिला का शव मिला. महिला रविवार दोपहर से गायब थी. महिला का शव नग्न अवस्था में मिला है. आशंका जतायी जा रही है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गयी है. महिला स्कूल में मजदूरी कर 4 बच्चों का भरण-पोषण करती थी. रविवार को नहाने के लिए नदी गयी थी. काफी देर तक घर नहीं लौटी, तो बड़ी बेटी ने नदी के पास जाकर खोजबीन की. काफी आवाज लगाने के बाद ही उसकी मां नहीं मिली, तो वह मां के द्वारा धोकर बाल्टी में रखे गये कपड़े को लेकर घर लौट गयी. मजदूर पिता जब शाम को घर लौटा, तो बेटी ने रोते-रोते सारी बात बतायी. इसके बाद महिला के पति ने गांव वालों को सारी जानकारी दी.
रात के 11 बजे तक महिला को ढूंढ़ते रहे ग्रामीण
सभी ग्रामीण इकट्ठे होकर महिला को ढूंढ़ने निकले. रात 11 बजे तक भी उसके नहीं मिलने पर ग्रामीण लौट आये. नदी के आसपास और बगल के कुछ गांव तक उसकी खोजबीन की, लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल पाया. सुबह होते ही ग्रामीण दोबारा खोजबीन में जुट गये. इस क्रम में थाना क्षेत्र के ही फिटकोरिया-भवरपाथर गांव के मध्य नदी किनारे झाड़ियों के बीच नग्नावस्था में महिला के शव को ग्रामीणों ने देखा. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, प्रभारी थाना प्रभारी विवेक विल्सन ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों से पूरी जानकारी ली.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिला हड़िया का पतीला
ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस को बताया कि रात में खोजबीन के क्रम में एक पतीले में कुछ चावल मिले, जो हड़िया दारू खत्म होने के बाद बचते हैं. घटनास्थल से दूर पहाड़ के समीप यह पतीला मैदान में मिला था, जिन्हें ग्रामीणों ने रात में ही ग्राम प्रधान के घर पर सुरक्षित रख दिया था. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए काठीकुंड पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
ग्रामीणों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
फॉरेंसिक टीम में शामिल एसआइ रविशंकर, एएसआइ सीताराम विश्वकर्मा के साथ ही गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने घटनास्थल व आसपास के इलाके से कुछ रुपए और अन्य सामग्रियां बरामद की. मामले के जल्द उद्भेदन की मांग को लेकर ग्रामीण शव नहीं ले जाने देने का मन बना बैठे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें विश्वास दिलाया कि जल्द ही कांड का उद्भेदन हो जायेगा. ग्रामीणों ने इस घटना में सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी मांग की है.
असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं गांव की महिलाएं
तीन लड़की और एक लड़के के सिर से मां का साया उठ जाने के बाद उनके पिता मनोज राय को यह चिंता सताने लगी है कि अब उनके बच्चों का लालन-पालन कैसे होगा. ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि गांव-देहात की महिलाएं नहाने के लिए नदी नहीं जायेंगी, जलावन के लिए लकड़ी लाने वन नहीं जायेंगीं, तो कहां जायेंगीं. इस क्षेत्र के आसपास ऐसी यह दूसरी घटना है, जिससे सभी महिलाएं अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं.
मामला हत्या का प्रतीत होता है. हत्या से पूर्व महिला के साथ कुछ गलत किये जाने का भी अंदेशा है, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकती है.
पीतांबर सिंह खेरवार, एसपी, दुमका
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Budget 2025: मंईयां सम्मान योजना के लिए 13363.35 करोड़ रुपए का प्रावधान
Jharkhand Budget 2025: झारखंड के वित्त मंत्री ने पेश किया 145400 करोड़ का बजट, ये हैं प्रमुख घोषणाएं
Jharkhand Budget 2025: मंईयां सम्मान का दिखा असर, इस विभाग का 95 फीसदी बढ़ गया बजट
