24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : हाइकोर्ट में तीन वर्चुअल प्लेटफाॅर्म का उद्घाटन दुमका, पाकुड़ व डालटनगंज से अब हो सकेगी सुनवाई

रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शाकिर ने बताया कि हाइकोर्ट की कंप्यूटर व डिजिटाइजेशन समिति ने दुमका, पाकुड़ व डालटनगंज से हाइकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के लिए संबंधित सिविल कोर्ट में पूर्व से स्थापित ई-सेवा केंद्र को प्रयोग में लाने का निर्णय लिया है.

दुमका : झारखंड हाइकोर्ट में अब दुमका, पाकुड़ और डालटनगंज से सीधे अधिवक्ता अपने मामलों की सुनवाई में शामिल होकर पक्ष रख सकेंगे. झारखंड के न्यायिक क्षेत्र में यह ऐतिहासिक कदम झारखंड हाइकोर्ट की ओर से उठाया गया है. बुधवार को चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने सुनवाई के लिए तीन वर्चुअल प्लेटफाॅर्म का ऑनलाइन उदघाटन किया. मौके पर जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद, जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय, जस्टिस रत्नाकर भेंगरा, जस्टिस आनंद सेन सहित अन्य न्यायाधीगण, महाधिवक्ता राजीव रंजन, रजिस्ट्रार जनरल आदि उपस्थित थे.


ई-सेवा केंद्र को प्रयोग में लाया जाएगा

रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शाकिर ने बताया कि हाइकोर्ट की कंप्यूटर व डिजिटाइजेशन समिति ने दुमका, पाकुड़ व डालटनगंज से हाइकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के लिए संबंधित सिविल कोर्ट में पूर्व से स्थापित ई-सेवा केंद्र को प्रयोग में लाने का निर्णय लिया है. यद्यपि उक्त सेवा केंद्रों से नये मामलों की ई-फाइलिंग को शुरुआती कठिनाइयों जैसे स्टांप रिपोर्टिंग, त्रुटि निवारण आदि के कारण अभी स्थगित रखा गया है. इस संबंध में सभी संबंधित पक्षों से समुचित विचार-विमर्श के बाद राज्य के सभी न्यायालयों से ई-फाइलिंग प्रारंभ शुरू करने के संबंध में उचित कदम उठाया जायेगा. उधर एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से उदघाटन कार्यक्रम में अधिवक्ताओं के शामिल नहीं होने संबंधी नोटिस जारी किया गया.

Also Read: दुमका : मनरेगा में रुचि नहीं ले रहे मजदूर, 7.34 लाख निबंधित मजदूरों में से मात्र 75 हजार 868 ने ही पाया रोजगार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें