लीड// सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
प्रतिनिधि, दुमका कोर्टशहर के नगरपालिका मोड़ के पास हाइवा गाड़ी की चपेट में आ जाने से बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान सरायरोड के जर्नादन सिंह के पुत्र राकेश सिंह के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक राकेश सिंह पैदल सड़क पर जा रहा था उसी […]
प्रतिनिधि, दुमका कोर्टशहर के नगरपालिका मोड़ के पास हाइवा गाड़ी की चपेट में आ जाने से बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान सरायरोड के जर्नादन सिंह के पुत्र राकेश सिंह के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक राकेश सिंह पैदल सड़क पर जा रहा था उसी बीच आ रही हाइवा की चपेट में आ गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने सेे उसकी मौत हो गयी. इसी बीच आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर गाड़ी पर पथराव करना शुरू कर दिया. उग्र भीड़ ने उक्त हाइवा का शीशा फोड़ दिया. हादसे की वजह से दो घंटे तक वहां जाम सी स्थिति बनी रही. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. ………………….फोटो: 26 डीएमके एक्सिडेंटदुर्घटना के बाद सड़क जाम करते लोग…………………………..हत्या करने का प्रयास, गिरफ्तारप्रतिनिधि, दुमका कोर्टनगर थाना पुलिस ने हत्या करने के प्रयास को विफल करते हुए कड़हरविल निवासी विक्रम दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कड़हरविल के शिवचरण दास ने मोहल्ले के ही विक्रम दास, नितेश दास व राहुल दास के विरुद्ध 15 नवंबर को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इन तीनों पर मारपीट करने व हत्या करने के इरादे से शिवचरण दास के पिता के गर्दन पर पसली से हमला करने का आरोप लगाया था. नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 21 नवंबर को राहुल दास को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. ………………………
