कुशमाहा मैदान में लगा वार्षिक मेला, दिखी संताली संस्कृति
सांस्कृतिक जागरण समिति के तत्वावधान में वार्षिक खेलकूद सह मेले लगा.
रामगढ़. प्रखंड के कुशमाहा–बदरा स्थित सिदो–कान्हू मैदान में गुरुवार को आदिवासी सांस्कृतिक जागरण समिति के तत्वावधान में वार्षिक खेलकूद सह मेले लगा. मेला पिछले 47 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है. झारखंड आंदोलन व राज्य गठन का ऐतिहासिक साक्षी रहा है. समिति का गठन दिशोम गुरु शिबू सोरेन की प्रेरणा से झामुमो नेता स्व. पटवारी सोरेन के नेतृत्व में किया गया था. पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि विधायक डॉ. लोईस मरांडी और विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू थे. कार्यक्रम की शुरुआत सिदो–कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. मेले में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के लिए कई रोचक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. विधायक ने गुरुजी शिबू सोरेन के विचारों को याद करते हुए झारखंड दिवस समारोह में भाग लेने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
